Movie prime

छह समन के बाद ईडी के सामने पेश हुआ कमलेश कुमार

पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश कुमार शुक्रवार को रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में हाजिर हुए। यह पेशी छह समन के बाद हुई है। पांचवे समन के बाद कमलेश ने ईडी को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें मानसिक रूप से तैयार होने के लिए कुछ समय चाहिए। इसके बाद ईडी ने उन्हें 26 जुलाई को पेश होने का नया समन भेजा और आखिरकार शुक्रवार को कमलेश ईडी के सामने पेश हुए।

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने कमलेश के घर पर छापा मारा था, जिसमें एक करोड़ रुपये नकद, 100 कारतूस और जमीन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे। इसके बाद ईडी ने कमलेश को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पिछले पांच समन के बावजूद वे पेश नहीं हो पाए थे।