कांके जमीन फर्जीवाड़ा: पूर्व सीओ दिवाकर द्विवेदी ने किया सरेंडर, पीएमएलए कोर्ट से मिली जमानत

कांके जमीन फर्जीवाड़ा मामले में कांके अंचल के पूर्व अंचलाधिकारी (सीओ) दिवाकर द्विवेदी ने पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उन्हें 1 लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी है। इससे पहले कांके के मौजूदा सीओ जय कुमार राम ने भी इसी मामले में सरेंडर कर जमानत हासिल की थी।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन कारोबारी कमलेश कुमार समेत 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें दिवाकर द्विवेदी और जय कुमार राम का भी नाम शामिल है। ईडी ने 21 जून और 10 जुलाई को कांके अंचल में छापेमारी की थी, जिसमें जमीन घोटाले से जुड़े कई अहम सबूत बरामद हुए थे। इसके बाद ईडी ने कई बार दोनों सीओ और कमलेश कुमार को समन भेजकर पूछताछ की थी। 26 जुलाई को पूछताछ के बाद कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

मामले की जांच जारी
ईडी की टीम इस जमीन फर्जीवाड़े की तह तक जाने के लिए लगातार जांच कर रही है। इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों से भी पूछताछ जारी है। इस मामले में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं और भविष्य में और भी नाम सामने आने की संभावना है।