Movie prime

कराइकेला : एएसआई ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराइकेला थाना में आज एएसआई कृष्णा साव ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बताते चलें कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फ़िलहाल एएसआई द्वारा आत्महत्या करने के पीछे की सही वजह सामने नहीं आयी है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।