Movie prime

खादी बोर्ड और गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाक़ात

आज राज भवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से सचिव, उद्योग विभाग, झारखंड सरकार जितेंद्र कुमार और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सुमन पाठक ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को 6 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले "राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25" के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

इसके साथ ही, राज भवन में महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, अनिल पालटा ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्यपाल ने भी अनिल पालटा को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।