Movie prime

कोडरमा : डोमचांच पावर सब स्टेशन से लाखों के बिजली उपकरण चोरी, जांच में जुटी पुलिस

कोडरमा जिले के डोमचांच पावर सब स्टेशन में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर लाखों रुपए के बिजली उपकरण चुरा ले गए, जिससे झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को लगभग 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद कनीय अभियंता हरी कृष्ण केशरवानी ने डोमचांच थाना में लिखित शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की है।

पावर सब स्टेशन में कार्यरत राम किशोर यादव ने बताया कि रात करीब 1 बजे ट्रिप फीडर चालू करने के दौरान लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी। इस पर चोरी की आशंका हुई। तुरंत ही वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई, जो पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही चोर फरार हो चुके थे।

घटनास्थल पर छोड़ा सामान
पुलिस को घटनास्थल से एक छोटा जीएसएम मोबाइल फोन, अग्निशामक सिलिंडर, एक जोड़ी दस्ताने, पिलास और पेचकस मिला है। चोर अपने औजार घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकले। कनीय अभियंता हरी कृष्ण केशरवानी ने बताया कि चोरी से पावर सब स्टेशन के कामकाज पर असर पड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।