कोडरमा : राजद नेता सुभाष यादव दाखिल किया पर्चा, भाजपा की नीरा यादव से होगा मुक़ाबला
Oct 24, 2024, 14:47 IST

कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। विदित हो कि राजद नेता सुभाष यादव को तीन दिनों के लिये पेरोल मिली है। वहीं नामांकन के बाद उन्होंने इंदरवा लोकाई मैदान में पार्टी की ओर से जनसभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि राजद ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसके अनुसार सुभाष यादव को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले अवैध बालू खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार किया था। फ़िलहाल सुभाष यादव बिहार की राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद हैं और जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। कोडरमा सीट पर उनका मुक़ाबला भाजपा की नीरा यादव से होगा।