Movie prime

जमीन घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपी विनोद सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को

जमीन घोटाला में चार्जशीटेड आरोपी आर्किटेक्ट विनोद सिंह की जमानत याचिका पर  ईडी की विशेष अदालत में अगली सुनवाई अब 8 जुलाई को होगी। गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में आर्किटेक्ट विनोद सिंह को ईडी ने चार्जशीटेड आरोपी बनाया है। ईडी की दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए विनोद सिंह को समन जारी किया है। ऐसे में गिरफ्तारी से बचने के लिये विनोद सिंह ने 15 अप्रैल को कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगायी थी। 

बताते चलें कि जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 11 आरोपी फिलहाल होटवार जेल में बंद है। विनोद सिंह के ठिकाने पर 3 जनवरी को ईडी ने छापेमारी की थी। ईडी की जांच में 8.86 एकड़ जमीन पर बैंक्विट हॉल बनाए जाने की तैयारी का खुलासा हुआ था। बैंक्विट हॉल का नक्शा बिनोद सिंह ने तैयार किया था।