जमीन घोटाला : प्रेम प्रकाश की बेल पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
चेशायर होम रोड जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़े लैंड स्कैम में प्रसिद्ध पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हुई है। सोमवार को सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की पीठ में प्रेम प्रकाश की बेल पर सुनवाई हुई।
यह मामला बड़गांई अंचल के चेशायर होम रोड पर अवैध तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है, जिसमें ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और बड़गांई के राजस्व उप निरीक्षक भानुप्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होंने सेना के कब्जे वाली जमीन का फेक रैयती दिखाकर प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी इम्तयाज खान, अफसर अली, तल्हा खान, मोहम्मद सद्दाम, फैयाज खान, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को इसमें शामिल किया था। सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।