Movie prime

सावन में बिक रहा मिलावटी सामान, धनबाद में मिलावटी मिठाइयों की बड़ी खेप बरामद

सावन में बिक रहा मिलावटी सामान, धनबाद में मिलावटी मिठाइयों की बड़ी खेप बरामद

सावन का पावन महीना आते ही व्रत और पूजा-पाठ का दौर शुरू हो जाता है। इस दौरान लोग पनीर, खोया, पेड़ा और लड्डू जैसी मिठाइयों का अधिक सेवन करते हैं। इनमें से लड्डू और पेड़ा विशेष रूप से भगवान को भोग स्वरूप अर्पित किए जाते हैं। लेकिन त्योहारों के इस मौसम में मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं और नकली खाद्य पदार्थ बाजार में धड़ल्ले से बेचे जाने लगते हैं।

इसी कड़ी में धनबाद के खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी मिठाइयों की भारी मात्रा में खेप को जब्त किया है। यह सारा माल बिहार से बसों के जरिये धनबाद लाया जा रहा था। जब्त किए गए सामान में 780 किलोग्राम नकली पनीर, 80 किलोग्राम खोया और 25 किलोग्राम पेड़ा व लड्डू शामिल हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजा कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से नकली पनीर और खोया बसों के माध्यम से धनबाद भेजा जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पूजा टॉकीज चौक के पास बिहार से आने वाली बसों की तलाशी ली गई। जांच के दौरान जिन खाद्य पदार्थों को पकड़ा गया, उनमें मिलावट की पुष्टि हुई। इसके बाद सभी वस्तुओं को जब्त कर लिया गया।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि त्योहारों के दौरान लोगों की आस्था और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की सतर्कता ने इस बार एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया।