लातेहार : अपराधियों ने कोयला लदे हाइवा को किया आग के हवाले

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मगध कोल परियोजना में अपराधियों ने बीती रात को जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने कोयला लदे एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया और घटनास्थल पर धमकी भरा पर्चा फेंकते हुए गैंगवार की आशंका को बढ़ा दिया। पर्चे में कोयला व्यवसायियों, रेलवे ठेकेदारों और कोयला लिफ्टरों को गैंगस्टर अमन साव को रंगदारी न देने और सहयोग न करने की चेतावनी दी गई है।
चार की संख्या में आए अपराधियों ने कोलियरी परिसर में हाइवा को जलाने के बाद फरार होने से पहले पर्चा छोड़ा। पर्चा में प्रदीप गंझु और शंकर गंझु के नाम से धमकी दी गई कि यदि कोई अमन साव के गिरोह का समर्थन करेगा, तो उसके साथ भी ऐसी ही घटना होगी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चा जब्त कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से स्थानीय अपराधियों का हाथ होने का संकेत मिला है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से कोलियरी परिसर में दहशत का माहौल है।
