लातेहार : भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एंबुलेंस की देरी पर उठे सवाल

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। पचफेड़ी गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान झाबर गांव के संजय गंझु और मरंगलोइया गांव के रोहित उरांव के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने रोहित उरांव को मृत घोषित कर दिया, जबकि संजय गंझु को गंभीर हालत में रांची के रिम्स रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में ही संजय ने दम तोड़ दिया।

देरी से एंबुलेंस पहुंचने का आरोप
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि संजय गंझु की मौत देरी से एंबुलेंस मिलने के कारण हुई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा से मदद मांगी, लेकिन काफी देर तक वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। अस्पताल परिसर में एक 108 एंबुलेंस पहले से मौजूद थी, लेकिन चालक ने बिना आदेश के मरीज को ले जाने से इनकार कर दिया। परिजनों के बार-बार आग्रह करने के बावजूद एंबुलेंस दो घंटे तक नहीं चली, जिससे संजय की जान चली गई।
नशे और तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा?
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दोनों बाइक सवार शराब के नशे में थे और उनकी गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं। आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जो उनकी मौत का कारण बनीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की असली वजह का पता लगाने में जुटी है।