Movie prime

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या है मामला

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में सरकार को आखिरकार नीति बदलनी पड़ी, लेकिन यह सुधार तब आया जब तेज गर्मी में शारीरिक परीक्षा के दौरान 20 युवाओं ने अपनी जान गंवा दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने चुनावी लाभ के लिए युवाओं को झुलसती धूप में दौड़ने पर मजबूर कर दिया। लेकिन अब, जब चुनाव खत्म हुए तीन महीने बीत चुके हैं, तो भर्ती प्रक्रिया ठप क्यों पड़ी है?

मरांडी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तेजी से सरकार ने युवाओं को जोखिम में डाला, क्या उतनी ही तत्परता से उन्हें उनका हक नहीं दिया जा सकता? उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि सरकार युवाओं की मेहनत का सम्मान करे और जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी करे।