झारखंड में नये साल पर शराब की बिक्री तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड
साल 2025 के स्वागत की घड़ी अब करीब आ चुकी है, और झारखंड में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में नए साल के स्वागत के लिए खास माहौल बनाया जा रहा है। इसी बीच, शराब दुकानदारों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। दुकानों में मशहूर ब्रांड्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पहले से स्टॉक भरने का काम शुरू हो गया है।
पिछले साल, 31 दिसंबर 2023 को रांची में 4.53 करोड़ रुपये और 1 जनवरी 2024 को 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी थी। इस बार उम्मीद की जा रही है कि यह आंकड़ा और ऊंचा जाएगा। उत्पाद विभाग ने भी निर्देश दिए हैं कि एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शराब बिक्री से बढ़ेगा सरकार का रेवेन्यू
झारखंड में हर साल दिसंबर और जनवरी में शराब की खपत में भारी इजाफा होता है। 2023 में इन दोनों महीनों में 70-70 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जबकि इस साल यह आंकड़ा 85 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। रांची में इस बार नए साल के जश्न के दौरान अकेले 7 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिकने का अनुमान है। उत्पाद विभाग ने इस बढ़ती मांग को देखते हुए जरूरी व्यवस्थाएं कर ली हैं।