Movie prime

लोजपा (रामविलास) ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पार्टी के सभी सांसद एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगेंगे वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है | पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के साथ पार्टी के सभी सांसद एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान समेत राष्ट्रीय कमेटी पदाधिकारी एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। 

लोजपा (रामविलास) ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पार्टी के सभी सांसद एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगेंगे वोट 

बताते चलें कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान चतरा में अपने पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन पासवान के साथ साथ सिमरिया एवं भावनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए थे  जहाँ लाखों की संख्या में उमड़े जनसैलाब को चिराग पासवान ने सम्बोधित किया| विगत लोकसभा चुनाव में पडोसी राज्य बिहार में 100%स्ट्राइक रेट वाली पार्टी के मुखिया चिराग पासवान का झारखण्ड विधानसभा के चुनाव में जबरदस्त डिमांड है| चुनाव की घोषणा से पूर्व भी चिराग का राँची, पलामू, धनबाद एवं लातेहार में जनसभा हुआ था जहाँ लोगों का जन सैलाब उमड़ा था। 

झारखंड विधानसभा की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है| चुनाव आयोग ने 13 एवं 20 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की है| 23 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी। विदित हो कि झारखंड विधानसभा के 81 सीटों में बीजेपी 68 आजसू 10 जेडीयू 02 एवं लोजपा (आर) 01 सीट पर अपने- अपने उम्मीदवार उतारे हैं।