Movie prime

लोहरदगा : कुड़ू में लेवी वसूल कर रहे पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, नकद राशि बरामद

लोहरदगा : कुड़ू में लेवी वसूल कर रहे पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, नकद राशि बरामद

लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के दौरान लेवी की मांग करने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है। यह कार्रवाई किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के तहत की गई।

मामला कुड़ू थाना क्षेत्र के मदरसा चौक से एड़ादोन तक बन रही 17 किलोमीटर लंबी सड़क से जुड़ा है, जिसमें निर्माण कार्य करा रहे वादी मनीष कुमार से लगातार लेवी मांगी जा रही थी। एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि एसपी सादिक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने हनहट चौक के पास से पीएलएफआई के सक्रिय नक्सली रमेश मुंडा और भरत कुमार साहू को गिरफ्तार किया। इनके पास से लेवी की वसूली में उपयोग की जा रही नकद राशि भी बरामद की गई है।

एसडीपीओ के अनुसार, गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के खिलाफ पूर्व से ही रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना में 17 सीएलए एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस छापेमारी में कुड़ू, कैरो, चान्हो और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्रों की संयुक्त पुलिस टीम शामिल थी। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।