Movie prime

राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन से लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी ने की मुलाक़ात

झारखंड के राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन से आज ले० जनरल राम चन्द्र तिवारी, UYSM, AVSM, SM, Goc-in-C, Eastern Command ने राज भवन में भेंट की। उक्त अवसर पर ले० जनरल राजीव पूरी, AVSM, VSM Corps Commander, 17 Corps, मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, VSM, GOC 23 Infantry Division एवं मेजर जनरल एम०पी० सिंह, YSM SM भी उपस्थित थे।