Movie prime

खूंटी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो दिनों में 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला

खूंटी जिले में पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं। एसपी अमन कुमार ने दो दिनों के भीतर 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर उनकी नई जिम्मेदारियां तय की हैं। 6 जनवरी को तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय को सायको थाना भेजा गया, जबकि सायको के प्रभारी मुकेश हेम्ब्रोम को तोरपा का प्रभार दिया गया। वहीं, नितेश गुप्ता को तपकारा का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

बुधवार को एसपी ने एसआई और एएसआई स्तर के 14 अन्य पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया। सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए स्थान पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।

तबादला सूची में इन अधिकारियों के नाम

तबादला सूची में इन अधिकारियों के नाम
तबादले के तहत एएसआई सनातन मुंडा को पुलिस केंद्र से मारंगहादा थाना भेजा गया है। विजय कुमार कच्छप को पुलिस केंद्र से अड़की थाना, सोमा नाग को पुलिस केंद्र से रनिया थाना, और हेमंत कुमार को मारंगहादा से खूंटी थाना स्थानांतरित किया गया है। जयकांत ठाकुर को खूंटी से पुलिस केंद्र और सुरेंद्र उरांव को खूंटी से जरियागढ़ थाना भेजा गया है।

एसआई रामाशंकर सिंह को मुरहू से सायको थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सुधीर कुमार यादव को अड़की के तिरला पिकेट, ओमप्रकाश राम को तिरला पिकेट से मारंगहादा थाना, और जितेंद्र राम को अनुसंधान विंग से मुरहू थाना भेजा गया है।

सौरव कुमार को खूंटी से प्रभारी डीसीबी शाखा बनाया गया है, जबकि विकास कुमार को प्रभारी डीसीबी शाखा से अनुसंधान विंग भेजा गया है। अरुण कुमार को तपकारा से खूंटी थाना प्रभारी और नितेश कुमार को खूंटी थाना से तपकारा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।