Movie prime

पलामू जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, थाना प्रभारियों समेत कई अधिकारियों का हुआ तबादला

पलामू जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 10 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है। इन तबादलों की पुष्टि खुद पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने की है। 2012 बैच के इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार को मेदिनीनगर टाउन थाना की कमान सौंपी गई है। वर्तमान टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार को अब चैनपुर अंचल इंस्पेक्टर के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है।

सब इंस्पेक्टरों को मिली नई तैनाती
प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए इस फेरबदल में 2018 बैच के कई सब इंस्पेक्टरों को अलग-अलग थानों की जिम्मेदारी दी गई है:

  • अंचित कुमार – पड़वा थाना
  • उत्तम कुमार राय – लेस्लीगंज थाना
  • आनंद राम – तरहसी थाना
  • बृजेश कुमार राय – पांडू थाना
  • नारायण सोरेन – मोहम्मदगंज थाना
  • शशिशेखर पांडेय – पाटन थाना
  • सतीश कुमार गुप्ता – नावाजयपुर थाना
  • विवेक कुमार – एससी/एसटी थाना
  • ऋषिकेश कुमार दुबे – बिश्रामपुर थाना
  • रितेश लकड़ा – आहट यू थाना

विशेष इकाइयों में भी हुए बदलाव

  • इंस्पेक्टर सुरेश मंडल को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) में भेजा गया है
  • विनोद राम को हुसैनाबाद अंचल की जिम्मेदारी दी गई
  • जीतराम महली, नीरज कुमार और मिसिल सोरेन को साइबर थाना में पदस्थापित किया गया है

टीओपी प्रभारियों का भी तबादला
मेदिनीनगर टाउन थाना के अंतर्गत आने वाले तीनों टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) के प्रभारी भी बदले गए हैं:

  • टीओपी-01: इंद्रदेव पासवान
  • टीओपी-02: राकेश कुमार
  • टीओपी-03: अजय कुमार गुप्ता

इन स्थानांतरणों का उद्देश्य प्रशासनिक क्षमता को बेहतर बनाना और क्षेत्रीय पुलिस व्यवस्था में नए दृष्टिकोण से कार्य करना है।