दुर्गा पूजा के दौरान रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव, जानिए कौन से रूट होंगे प्रभावित

दुर्गा पूजा के अवसर पर रांची शहर में 9 से 13 अक्टूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। शाम 4 बजे से लेकर रात तक शहर के मुख्य मार्गों पर छोटे और बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक एसपी ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है, ताकि पूजा के दौरान यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कौन से रूट प्रभावित होंगे?
-कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक और सुजाता चौक की ओर: इन मार्गों पर सभी प्रकार के निजी वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा।
-सैनिक मार्केट और जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक: सुजाता चौक से आने वाले निजी वाहन केवल सैनिक मार्केट तक ही जा सकेंगे।
-पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट (रातू रोड): सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक वाहन मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से किशोरगंज चौक और हरमू चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
-किशोरगंज चौक से हरमू रोड: इस रूट से आने वाले चार पहिया वाहन किशोरगंज चौक तक ही जा सकेंगे।
-कांके रोड से कचहरी चौक: यहां से आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क और रेडियम रोड होते हुए कचहरी चौक तक जा सकेंगी।

वन-वे मार्ग:
-लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन वन-वे रूट पर चलेंगे, जबकि कोकर से लालपुर जाने वाले वाहन कांटाटोली होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे।
पार्किंग की विशेष व्यवस्था:
-दुर्गा पूजा के दौरान वाहनों की संख्या को देखते हुए शहर में पार्किंग की खास व्यवस्था की गई है:
-डोरंडा और सुजाता चौक से मेन रोड आने वाले वाहन: सैनिक मार्केट और चर्च कॉम्प्लेक्स में पार्क किए जाएंगे।
-अलबर्ट एक्का चौक से बकरी बाजार की ओर जाने वाले वाहन: जिला स्कूल और बालकृष्ण स्कूल में पार्क होंगे।
-हरमू से किशोरगंज आने वाले वाहन: मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था होगी।
श्रद्धालुओं और वाहनों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है, ताकि शहर में दुर्गा पूजा के दौरान यातायात में कोई अवरोध न हो और लोगों को सुविधा हो सके।