पलामू में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान, मुठभेड़ में टॉप कमांडर ढेर, नितेश यादव के घायल होने की आशंका
May 27, 2025, 11:09 IST

पलामू जिले के मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र स्थित सीताचुआं के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सोमवार की शाम सात बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। झारखंड पुलिस ने लंबे समय से वांछित माओवादी कमांडर तुलसी भुइयां को मुठभेड़ में मार गिराया है। मंगलवार सुबह तक इलाके में गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं।
मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर, नितेश यादव को भी लगी गोली
मारे गए माओवादी तुलसी भुइयां पर भारी संख्या में आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं, 15 लाख रुपये के इनामी टॉप माओवादी कमांडर नितेश यादव के भी गोली लगने की खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) बरामद की गई है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
सुरक्षा बलों का मैराथन ऑपरेशन जारी
पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर डटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि नितेश यादव के दस्ता में करीब छह माओवादी सक्रिय हैं, जिनमें से एक संजय गोदराम है, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है। नितेश यादव पिछले 15 वर्षों से झारखंड और बिहार पुलिस के लिए एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ था।

गोपनीय सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई
पलामू पुलिस को इनपुट मिला था कि नितेश यादव अपनी टीम के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। इस जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज किया, जिसके दौरान सीताचुआं के घने और पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। यह इलाका नक्सलियों का एक सुरक्षित गढ़ माना जाता है।
जवानों की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी। यह मुठभेड़ माओवादियों के मजबूत गढ़ में हुई, जहां सुरक्षा बलों की घुसपैठ अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।