Movie prime

स्वीप के जरिये आम मतदाताओं की जागरूकता के लिये करें सार्थक प्रयास : के. रवि कुमार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज निर्वाचन सदन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारियों के साथ स्वीप सम्बन्धित रणनीति बनाने हेतु समीक्षा बैठक की। इस दौरान के. रवि कुमार ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करना स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य है । कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र के क्षेत्रों में केंद्रित होकर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य करें। 

उन्होंने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्य योजना एवं कैलेंडर तैयार करते हुए प्रत्येक दिन के कार्यक्रमों को अविलंब उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी प्रत्येक दिन के स्वीप की एक्टिविटी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में टैगिंग करना है इसके साथ ही प्रत्येक दिन के अंत में पूरे कार्यक्रमों का प्रतिवेदन मुख्यालय को उपलब्ध कराना है। 

स्वीप के जरिये आम मतदाताओं की जागरूकता के लिये करें सार्थक प्रयास : के. रवि कुमार

के रवि कुमार ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी स्वीप के कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न करें । स्वीप गतिविधियों से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन हरेक स्तर पर सुनिश्चित कराएं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी जिलों में स्थानीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए कार्यक्रम करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए नगर विकास  विभाग एवं नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक घरों तक अपनी पहुंच बनाते हुए उन्हें जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को त्योहार की तरह आयोजित किया जाना है एवं फैमिली वोटिंग को बढ़ावा देने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए करना है । इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाता के वोटिंग प्रक्रिया में तेजी लाकर लम्बी कतार कम कर एवं मतदान केंद्रों पर  सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के बीच इसका वृहत प्रचार करें।

इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता द्वारा सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं जिलों में गठित स्वीप  सेल के पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी। उन्होंने ट्रेनिंग में सभी जिलों में कम मतदान वाले मतदान केंद्र के क्षेत्रों में विशेष स्वीप कार्यक्रमों की रूपरेखा कैसे तैयार करें एवं स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को कैसे प्रेरित करें इस विषय पर बिंदूवार प्रशिक्षण दिया ।