कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए मानस सिन्हा, टिकट न मिलने से थे नाराज
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने सभी पार्टी पदों से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा, जिसमें पार्टी में हो रही उपेक्षा का जिक्र किया गया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "जब परिस्थितियों को बदलना संभव न हो, तो स्वयं को बदल लेना ही उचित है।"
जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो, तो स्वयं को बदल लेना उचित होता है।@RahulGandhi @kcvenugopalmp @kharge @priyankagandhi @GAMIR_INC @keshavmahtoINC @RajeshThakurINC @IYCJharkhand @JharkhandPMC @INCJharkhand pic.twitter.com/9rsIuyLwuz
— manas sinha (@inc_manas) October 27, 2024
भवनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए सिन्हा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। शनिवार को मानस सिन्हा के साथ इस्तीफा देने वाले कुछ प्रखंड अध्यक्ष भी भाजपा में शामिल होंगे।