व्यावसायी मनोज कुमार साहू की हत्या मामले में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास
Jun 28, 2024, 15:21 IST

अदालत ने व्यावसायी मनोज कुमार साहू की पत्थर से कुचलकर हत्या करने के मामले में एक महिला समेत पाँच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि 3 अप्रैल 2018 को, खरीदी गई जमीन पर बाउंड्री वॉल को लेकर हुए विवाद में व्यावसायी मनोज कुमार साहू की हत्या कर दी गई थी। यह घटना कांके के बुकरू रोड स्थित राजधानी ढाबा के पास घटी थी, जहाँ मनोज कुमार साहू ने जमीन खरीदी थी। इस घटना को लेकर कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताते चलें कि अपर न्याययुक्त विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।