मैक्लुस्कीगंज : एसआइपीएल साइट पर कंटेनर में आगजनी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
झारखंड के मैक्लुस्कीगंज में एसआइपीएल की साइट पर कंटेनर में आगजनी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि ठेकेदार से दो लाख की रंगदारी की मांग की गई थी। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा बीस हजार रंगदारी देने की बात तय हुयी। हालांकि ठेकेदार के द्वारा वह भी नहीं दिये गये। जिससे नाराज़ होकर उन लोगों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में कई अन्य अपराधी शामिल है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बताते चलें कि मामले में जिन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रवि मुंडा उर्फ प्रभात, महेश उरांव, रूपेश पहन उर्फ रूपेश मुंडा, दिनेश उरांव और अनीश केरकेट्टा के नाम शामिल है. गिरफ्तार इन अपराधियों में रवि मुंडा और रुपेश पहन का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इनके पास से जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, 5 मोबाइल फोन, दो लूट के मोबाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।