Movie prime

मेदिनीनगर : पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट आवेदन के अपॉइंटमेंट हुये दोगुने

Post Office Passport Seva Kendra
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) रांची द्वारा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) मेदिनीनगर में पासपोर्ट आवेदन के अपॉइंटमेंट वर्त्तमान 40 से बढ़ाकर 80 कर दिया गया है। यह परिवर्तन 8 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट  के अपॉइंटमेंट को भी बढ़ाकर 10 कर दिया है। अपॉइंटमेंट में वृद्धि से निकटवर्ती जिलों - गढ़वा, लातेहार और चतरा के पासपोर्ट आवेदकों को भी इसका लाभ मिलेगा।