Movie prime

मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ

आज नामकुम प्रखंड प्रांगण में द्वितीय छमाही सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा किया गया। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ती दरों पर धोती, साड़ी और लूंगी उपलब्ध कराई जा रही है।

पात्र परिवारों की संख्या और योजना का वितरण
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जानकारी दी कि रांची जिले के अंतर्गत 4,16,939 पात्र गृहस्थ परिवार (गुलाबी कार्ड), 1,01,933 अंत्योदय परिवार (पीला कार्ड) और 45,623 ग्रीन कार्डधारी परिवार हैं। वहीं, नामकुम प्रखंड में 22,985 पात्र गृहस्थ परिवार, 3,698 अंत्योदय परिवार और 1,875 ग्रीन कार्डधारी हैं। योजना के तहत जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा लाभुकों से प्रति वस्त्र मात्र 10 रुपये शुल्क लिया जाता है। इसमें से 3 रुपये दुकानदार अपने पास रखता है, जिसमें 1 रुपया कमीशन और 2 रुपये परिवहन के लिए होते हैं। बाकी 7 रुपये सरकारी खजाने में 15 दिन के भीतर जमा किए जाते हैं। इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "हमारी सरकार सभी राशन कार्डधारियों को धोती, साड़ी और लूंगी उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही, योग्य लाभुकों का राशन कार्ड बनाना हमारी प्राथमिकता है।"

इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, पंचायत समिति सदस्य सुषमा हेंब्रम, सिल्वे की मुखिया नूतन पाहन, विधायक प्रतिनिधि माधव कच्छप, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ सिन्हा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जन वितरण प्रणाली के कई दुकानदार और नामकुम प्रखंड के अधिकारी-कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।