Movie prime

मंईयां सम्मान योजना की राशि को लेकर मंत्री चमरा लिंडा ने दिया बड़ा अपडेट, जानें

झारखंड विधानसभा में मंईयां सम्मान योजना को लेकर जोरदार चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री चमरा लिंडा ने जानकारी दी कि योजना की तीन महीनों की राशि 15 मार्च तक एक साथ भेजी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि होली से पहले सभी लाभार्थी महिलाओं के खातों में पैसा पहुंच जाएगा।

हालांकि, इस मुद्दे पर रांची के विधायक सीपी सिंह और मंत्री चमरा लिंडा के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। सीपी सिंह ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "होली में नहीं, ईद में पैसे भेजे जाएंगे!"। इसके जवाब में मंत्री चमरा लिंडा ने स्पष्ट किया कि योजना की राशि होली से पहले ही जारी कर दी जाएगी।