शहर की गलियों में वाहन खड़ी करने वालों पर नगर निगम सख्त, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू
शहर के कई रिहायशी इलाकों में लोग गलियों और सड़कों के किनारे बेधड़क अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को रोजाना आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर कोकर, हरमू, पंडरा, चुटिया, हिंदपीढ़ी, बरियातू, अरगोड़ा, लालपुर, अपर बाजार, कांटाटोली, मधुकम और पिस्का मोड़ जैसे क्षेत्रों में यह समस्या ज्यादा गंभीर है।
इस स्थिति को देखते हुए नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने ऐसे मोहल्लों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के आधार पर निगम की टीम डोरंडा स्थित छप्पन सेट के पास भारती कंपाउंड पहुंची। वहां कई वाहन सड़कों पर खड़े पाए गए, जिससे रास्ता संकरा हो गया था। टीम ने तत्काल वाहन मालिकों को बुलाकर गलियों को खाली करवाया।
वाहन खड़ा कर राह रोकते हैं, विरोध करने पर दिखाते हैं रौब
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारती कंपाउंड में कुछ लोग जानबूझकर रास्ता घेरकर वाहन पार्क करते हैं और जब उन्हें हटाने को कहा जाता है तो वे दबंगई पर उतर आते हैं। मोहल्ले की सड़क की चौड़ाई महज 16 फीट है, और ऐसे में दोनों ओर वाहन खड़े हो जाने से न तो दोपहिया ठीक से निकल पाता है और न ही आपातकालीन वाहन।
रहवासियों ने यह भी बताया कि यहां पुलिस विभाग से जुड़े कुछ लोग रहते हैं, जो पुलिसिया रौब दिखाकर अपनी गाड़ियां बेतरतीब खड़ी कर देते हैं। डर के मारे कोई उनका विरोध नहीं कर पाता, जिससे आमजन को रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है।
नगर निगम की चेतावनी : नहीं माने तो कटेगा चालान
नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पहले से चिन्हित मोहल्लों की सूची तैयार कर ली गई है। ऐसे क्षेत्रों में नियमित रूप से जांच की जाएगी।
शुरुआत में लोगों को समझाया जाएगा, लेकिन चेतावनी के बाद भी यदि कोई नियम तोड़ता है, तो उस पर मौके पर ही चालान किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल डोरंडा क्षेत्र से इस मुहिम की शुरुआत हुई है, लेकिन शीघ्र ही अन्य इलाकों में भी यह अभियान चलाया जाएगा।







