NAAC रेटिंग घोटाला: सीबीआई ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया, छापेमारी में करोड़ों की नकदी और कागजात बरामद

नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) की रेटिंग में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। इस मामले में सीबीआई ने झारखंड से लेकर आंध्र प्रदेश तक छापेमारी की और कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित कोनेरु लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन के पदाधिकारी और नैक निरीक्षण टीम के अध्यक्ष, समन्वयक और सदस्य शामिल हैं। इसके साथ ही पलामू के रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी के कुलपति समरेन्द्र नाथ साहा भी गिरफ्तार किए गए हैं, जो स्वयं नैक निरीक्षण समिति के अध्यक्ष थे।
सीबीआई की जांच में सामने आया कि आंध्र प्रदेश का यह शिक्षण संस्थान ‘ए प्लस प्लस’ रेटिंग प्राप्त करने के लिए रिश्वत देने की कोशिश कर रहा था। इस घोटाले में निरीक्षण टीम के चेयरमैन, को-आर्डिनेटर और अन्य सदस्य शामिल थे। सीबीआई ने दो दिनों की छापेमारी में 20 शहरों से नकदी, दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों को बरामद किया है। छापेमारी के दौरान बेंगलुरु, विजयवाड़ा, चेन्नई, संबलपुर (ओडिशा), भोपाल (मध्य प्रदेश), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), पलामू (झारखंड), गौतमबुद्धनगर और दिल्ली समेत 20 शहरों को शामिल किया गया।
