चाईबासा में नक्सली साजिश नाकाम! जंगल में छुपाया हथियारों का जखीरा बरामद

चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली कि टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक छुपा रखे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की 60वीं बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने किया नक्सली ठिकाने का पर्दाफाश
सुरक्षाबलों ने टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के पास जंगल और पहाड़ियों की गहन तलाशी ली। इसी दौरान आज, 4 मार्च को, एक गुप्त नक्सली ठिकाने (डंप) का पता चला। जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस ठिकाने को ध्वस्त कर दिया और वहां से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और रोजमर्रा के उपयोग की सामग्रियां बरामद कीं। बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।

बरामद हथियार और सामग्री:
-देशी पिस्तौल – 01
-देशी कार्बाइन – 02
-देशी बोल्ट एक्शन राइफल – 01
-.303 बोर के कारतूस – 13
-7.62 एमएम गोलियां – 08
-7.62 एसएलआर पिस्टन रॉड – 01
-दो तैयार केन आईईडी (प्रत्येक लगभग 10 किलोग्राम)
-29 डुअल डेटोनेटर ट्यूब (कुल 58 डेटोनेटर)
-05 कॉर्डेक्स वायर बंडल
-वॉकी-टॉकी – 03
-नक्सली वर्दी के कपड़े – 06 पीस
-नक्सली बैनर – 02
-स्पाइक रॉड – 95 पीस
-अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं
सर्च ऑपरेशन में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
गौरतलब है कि नक्सलियों के शीर्ष कमांडर मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन के सारंडा और कोल्हान क्षेत्रों में सक्रिय होने की सूचना के बाद यह अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, कोबरा (COBRA) बटालियन 209 और 203, झारखंड जगुआर, तथा सीआरपीएफ की 60, 197, 174, 193, 134 और 26 बटालियन की संयुक्त टीम हिस्सा ले रही है। इस बड़े अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है।