जोन्हा फॉल की तेज धार में बहे डीपीएस शिक्षक, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

रांची डीपीएस स्कूल के संगीत शिक्षक माइकल घोष के लापता होने के बाद उनकी खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम जोन्हा फॉल पहुंच चुकी है। अनगड़ा थाना की पुलिस भी एनडीआरएफ के साथ इस अभियान में जुटी हुई है। दोनों टीमें मिलकर घटनास्थल पर सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। बताया जा रहा है कि फोटो खिंचवाने के दौरान माइकल फॉल की तेज धारा में बह गए।
मूल रूप से धनबाद निवासी माइकल घोष फिलहाल रांची के अल्कापुरी इलाके में रह रहे थे। गुरुवार को वे अपने दो सहकर्मी—पंकज श्रीवास्तव और ऋत्विक सामंता—के साथ जोन्हा जलप्रपात घूमने के लिए निकले थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे वे तीनों कार से अनगड़ा प्रखंड स्थित इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर पहुंचे।

फॉल के पास पहुंचने के बाद तीनों दोस्तों ने सीढ़ियों के पास बैठकर भोजन किया। भोजन करने के बाद माइकल घोष एक बड़े पत्थर पर जाकर खड़े हो गए और अपने मित्रों से तस्वीर खींचने के लिए कहा। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे सीधे पानी की तेज धारा में बह गए।
घटना के तुरंत बाद उनके साथ मौजूद दोनों दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, जिसके बाद पुलिस और राहत दल को सूचना दी गई। अब एनडीआरएफ की विशेष टीम तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।