Movie prime

रांची में डिजिटल शिक्षा और साइबर सुरक्षा की नई पहल, 'नमो ई-लाइब्रेरी' और 'साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर' का उद्घाटन

रांची के अरगोड़ा में आज एक ऐतिहासिक पहल के रूप में 'नमो ई-लाइब्रेरी' सह 'साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर' का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसे रांचीवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इस स्थापना के लिए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
राज्यपाल ने कहा कि यह केंद्र ‘विकसित भारत@2047’ के संकल्प को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने इस पहल के लिए माननीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ और साइबरपीस फाउंडेशन की सराहना की।
डिजिटल ज्ञान का नया द्वार
राज्यपाल ने 'नमो ई-लाइब्रेरी' को केवल एक पुस्तकालय न मानते हुए इसे डिजिटल शिक्षा और शोध का अत्याधुनिक केंद्र बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि इस केंद्र के लिए एक उपयुक्त और पृथक स्थान तलाश कर इसे और विस्तार दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इससे लाभान्वित हो सकें। साथ ही, इसके प्रभावी संचालन के लिए समाज से निरंतर सुझाव लेने की बात कही।
साइबर सुरक्षा और तकनीकी सशक्तिकरण
राज्यपाल ने 'साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर' की भी सराहना करते हुए कहा कि यह तकनीकी सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा और झारखंड को साइबर सुरक्षा, तकनीकी शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में आगे ले जाने में मदद करेगा। इस अवसर पर उन्होंने वहाँ स्थापित ‘बुक बैंक’ का भी अवलोकन किया और इसे शिक्षा को बढ़ावा देने की एक सराहनीय पहल बताया।