राज्यपाल से मिले JPSC के नवनियुक्त अध्यक्ष एल. खियांग्ते, आयोग की साख बहाल करने पर ज़ोर
Mar 7, 2025, 14:11 IST

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के नए अध्यक्ष एल. खियांग्ते ने आज राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने आयोग के कार्यों की समीक्षा पर बल देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी, पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने जोर दिया कि आयोग को अपनी खोई हुई विश्वसनीयता फिर से हासिल करनी चाहिए, ताकि जनता के बीच इसकी सकारात्मक छवि बने और परीक्षार्थियों की शिकायतों का समाधान हो सके।