Movie prime

NIA को मिला पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गाोप का रिमांड, सात दिनों तक होगी पूछताछ

Ranchi: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गाोप को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए और झारखंड पुलिस दिनेश गोप से सात दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। एनआईए ने दिनेश गोप को 15 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत कोर्ट से मांगी है, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ सात दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। बता दें कि दिनेश गोप को रविवार को दबोच गया था। उसे नेपाल में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) और झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयास से पकड़ा गया था।

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपना भेष बदलकर(सरदार के भेष में) रह रहा था। इसकी सूचना आईबी को मिली। सूचना के आधार पर एनआईए ब्रांच रांची की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दिनेश गोप को दिल्ली लाया गया. उसके बाद वहां से उसे रांची लाया गया। बता दें कि दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था. वहीं एनआईए ने उसपर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था।