Movie prime

धनबाद में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज झारखंड के धनबाद जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एनआईए की टीम ने चिरकुंडा के लायकडीह इलाके में अमरजीत शर्मा के घर और कलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव स्थित एक गोदाम में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान एनआईए को बोरियो स्थित गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। टीम ने अमरजीत के बड़े भाई संजय शर्मा को हिरासत में लेकर गोदाम पहुंचाया, जहां तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान गोदाम से 50 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट और हजार से अधिक जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं। एनआईए की टीम बरामद सामान की गिनती कर रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले इस गोदाम में मुर्गा पालन का कार्य होता था, लेकिन पांच साल पहले आंधी-तूफान में गोदाम की एस्बेस्टस शीट उड़ जाने के बाद यहां क्या गतिविधियां होती थीं, इसका किसी को पता नहीं था।

सूत्रों का कहना है कि अमरजीत पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बेचता था, जिसका उपयोग असामाजिक गतिविधियों में हो रहा था। एनआईए इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अमरजीत के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।

यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चिंता पैदा करती है और संकेत देती है कि क्षेत्र में विस्फोटक तस्करी का संगठित नेटवर्क सक्रिय हो सकता है।