एनआईए को चाहिए झारखंड पुलिस से अधिकारी, 114 पदों पर प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड पुलिस से इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पर मांग की है। इस संबंध में एनआईए ने झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक आधिकारिक पत्र भेजा है।
देशभर के एनआईए कार्यालयों में होगी तैनाती
पत्र में एनआईए ने स्पष्ट किया है कि 65 इंस्पेक्टर, 24 एसआई और 9 एएसआई की नियुक्ति देशभर के विभिन्न एनआईए ब्रांचों में की जाएगी। ये अधिकारी दिल्ली, रांची, मुंबई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, कोच्चि, रायपुर, लखनऊ, जयपुर, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, इंफाल, भोपाल, पटना और अहमदाबाद जैसे शहरों में तैनात होंगे।

60 दिनों के भीतर करें आवेदन
एनआईए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 114 पदों पर डेपुटेशन के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। इच्छुक अधिकारियों को निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आवश्यक प्रशिक्षण की शर्तों को पूरा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया विज्ञापन जारी होने की तारीख से 60 दिनों के भीतर पूरी करनी होगी। उम्मीदवारों को आवेदन निर्धारित प्रारूप में ही भेजना होगा।