Movie prime

गिरिडीह में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, नक्सली नेटवर्क पर ताबड़तोड़ छापेमारी

झारखंड के गिरिडीह में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए नक्सली नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सीपीआई (माओवादी) के नक्सली कैडर कृष्णा हांसदा से जुड़े मामले में की गई।

नक्सलियों के ओवर ग्राउंड नेटवर्क पर शिकंजा
एनआईए की टीम ने पारसनाथ, मधुबन और पीरटांड़ सहित नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी की। जिन घरों पर कार्रवाई की गई, वे नक्सलियों के लिए काम करने वाले ओवर ग्राउंड वर्करों और संदिग्धों के थे। टीम ने घरों और परिसरों की तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए।

गिरफ्तारियों और जांच की पृष्ठभूमि
यह मामला जनवरी 2023 में डुमरी थाना क्षेत्र के लुसियो जंगल से नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी से जुड़ा है। कृष्णा हांसदा, जिसे संगठन में सौरभ दा और अविनाश दा के नाम से भी जाना जाता है, 15 लाख का इनामी नक्सली है। उसकी गिरफ्तारी के समय झारखंड पुलिस ने यूएसए निर्मित पिस्टल, गोलियां, नकदी और नक्सली साहित्य जब्त किया था।

गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज मामले को एनआईए की रांची शाखा ने टेकओवर किया और 30 जून 2023 को पहली प्राथमिकी दर्ज की। इस दौरान लंबी पूछताछ में कृष्णा ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं, जिनके आधार पर समय-समय पर छापेमारी हो रही है।

एनआईए की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पारसनाथ क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों में हलचल मच गई है। कृष्णा हांसदा और रामदयाल महतो के घरों से बरामद मोबाइल और अन्य सामग्रियों की जांच जारी है।