Movie prime

अब घर बैठे पता करें किस बूथ पर कितनी भीड़, निर्वाचन आयोग ने लॉन्च किया App

देश में लोकतंत्र का सबसे पड़ा पर्व जारी है। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने व मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने Booth Queue Status App लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन के जरिए मतदाता घर बैठे ही अपने मतदान केंद्र लगे लाइन की संख्या की जानकारी ले सकेंगे। ऐसे में भरी गर्मी में उन्हें लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भीड़ के कम होने पर इसकी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ क्यू स्टेट एप तैयार कर रहा है, जो चुनाव के दिन सभी लिए खुल जाएगा।
एप से मतदाता अपनी बारी का पता लगा सकेंगे
इस मोबाइल एप्लीकेशन से मतदाता अपनी बारी का पता लगा सकेंगे। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। मोबाइल एप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा, जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है। बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में बताएगा।