नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने पहुंची छात्राओं ने नंबर बढ़ा कर जमा किया मार्कशीट, ऐसे हुआ खुलासा
धनबाद स्थित बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम कोर्स में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने खुलासा किया है कि एडमिशन के लिए कई अभ्यर्थियों ने फर्जी मार्कशीट सबमिट की है। इस गंभीर मामले में अस्पताल ने सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पता चला कि जिन अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेज सबमिट किए, वे आसपास के क्षेत्र की रहने वाली हैं। एडमिशन के सीरियल नंबर भी लगभग एक-दूसरे के पास-पास हैं। इससे शक है कि इस फर्जीवाड़े के पीछे एक बड़ा रैकेट सक्रिय है।
वेबसाइट जांच में चौंकाने वाला खुलासा
सेंट्रल अस्पताल के पर्सनल मैनेजर ने बताया कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तहत 15 लड़कियों का चयन हुआ था। लेकिन मार्कशीट जांच के दौरान सामने आया कि 15 में से 10 लड़कियों की मार्कशीट में 20 अंक अधिक दिखाए गए थे। उनकी वास्तविक मार्कशीट में नंबर कम हैं। यह साफ दर्शाता है कि नंबर बढ़ाकर एडमिशन के लिए दस्तावेज पेश किए गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सरायढेला थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि फर्जी मार्कशीट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सेंट्रल अस्पताल के इस स्कूल में 3 साल का जीएनएम कोर्स कराया जाता है। इसमें 12वीं में 40% अंक और राज्य की नर्सिंग काउंसिल की परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर एडमिशन मिलता है।