अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोहरदगा में भव्य योग शिविर का आयोजन, उपायुक्त ने किया शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करें और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों। योग कई प्रकार की साध्य और असाध्य बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है और जीवन में संतुलन लाता है।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सिविल सर्जन डॉ. शम्भूनाथ चौधरी, अवर निबंधक सुभाष दत्ता, जिला खेल पदाधिकारी उपवन ब बाड़ा सहित कई खिलाड़ी, आयुष समिति के सदस्य एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।