Movie prime

ओरमांझी : क्रशर प्लांट में अपराधियों का तांडव, गाड़ियां फूंकी, मजदूरों पर हमला

राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके में बुधवार रात अपराधियों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। गुंजा गांव स्थित एनईपीएल क्रशर प्लांट पर हमला कर अपराधियों ने वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और मजदूरों के साथ मारपीट की। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

आधा दर्जन अपराधियों ने दी वारदात को अंजाम
देर रात करीब आधा दर्जन अपराधी क्रशर प्लांट में घुसे और आते ही वहां मौजूद मजदूरों के मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद अपराधियों ने मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की। मजदूरों पर हमले के बाद अपराधियों ने प्लांट में खड़ी एक हाइवा और पोकलेन मशीन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आगजनी के बाद सभी अपराधी जंगल की ओर भाग निकले। बताते चलें कि घटना के दौरान प्लांट का मालिक मौके पर मौजूद थे, लेकिन उग्रवादियों के डर से उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। वहीं, मजदूरों में भी घटना को लेकर भय है।

पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही ओरमांझी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मजदूरों की मदद से आग बुझाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल और सीनियर एसपी के दस्ते ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अपराधियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।