पाकुड़ : एसडीपीआई कार्यालय पर ईडी का छापा, दस्तावेजों की गहन जांच जारी

पाकुड़ के मौलाना चौक स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। दो इनोवा गाड़ियों से पहुंचे अधिकारियों ने कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों की जांच शुरू की।
प्राप्त के मुताबिक, यह कार्रवाई एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी की हालिया गिरफ्तारी से संबंधित है। गौरतलब है कि बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसे अनुचित बताते हुए रिहाई की मांग की गई थी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ईडी की छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए। शुरुआत में मीडिया को तस्वीरें लेने से रोका गया, लेकिन बाद में दूर से फोटोग्राफी की अनुमति दी गई। स्थानीय लोग मौके पर जुटकर जानकारी हासिल करने की कोशिश करते रहे, मगर ईडी अधिकारियों ने कोई बयान देने से इनकार कर दिया। बता दें कि नगर थाना क्षेत्र में ईडी की यह तीसरी छापेमारी है। इससे पहले भी विभाग दो बार यहां कार्रवाई कर चुका है।
