पलामू : मइयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, युवक ने महिला बनकर उठाया लाभ

पलामू जिले के पांकी प्रखंड में मइयां सम्मान योजना में एक हैरान करने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के डीलर केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे सौरभ कुमार ने बीते छह महीनों से इस योजना का लाभ एक महिला के नाम पर प्राप्त किया है।
सूत्रों के मुताबिक, लाभुक सूची में उसका नाम "सौरभ कुमारी" दर्ज है और पिता का नाम बताया गया है केदार साव। जबकि योजना की राशि जिस बैंक खाते में जा रही है (पंजाब नेशनल बैंक - खाता संख्या 2651001500008488), वह असल में सौरभ कुमार के नाम से है। बैंक के अभिलेखों में खाता धारक के पिता का नाम केदार प्रसाद गुप्ता लिखा गया है।

बैंक मैनेजर ने पुष्टि की है कि इस खाते में मइयां सम्मान योजना के अंतर्गत लगातार भुगतान हो रहा है। जब सौरभ कुमार और उसके पिता से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन कॉल्स का जवाब देने से परहेज़ किया और बार-बार कॉल काट दिया।
इस प्रकरण की जानकारी सामाजिक सुरक्षा निदेशक विक्रम आनंद को दी गई, जिन्होंने इसे गंभीर अनियमितता बताते हुए कहा कि दोषी व्यक्ति से योजना की राशि की वसूली की जाएगी और विस्तृत जांच के बाद प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस घोटाले में किसी सरकारी कर्मचारी या पदाधिकारी की भूमिका पाई जाती है, तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।
यह कोई पहली बार नहीं है जब पलामू जिले में मइयां सम्मान योजना में गड़बड़ियों का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी इस योजना में कई अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं, जिन पर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की गई थी।