Movie prime

पलामू : हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत, बिजली विभाग की अनदेखी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के मुखर्जी पुल के पास एक दर्दनाक हादसे में बाप-बेटे की जान चली गई। 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार नहर पर गिर गया, और उसी रास्ते से डीजल लेने जा रहे सिमरसोत गांव निवासी बिंदु मेहता (45 वर्ष) अपने 12 वर्षीय बेटे बिपिन मेहता के साथ गुजर रहे थे। दोनों विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए, जिससे बाइक समेत मौके पर ही दोनों की जलकर मौत हो गई।

स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी नाराज़गी है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को कई बार पुराने और झूलते तारों के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि एक और जानलेवा हादसा सामने आया। हादसे की सूचना मिलते ही हैदरनगर के अंचल अधिकारी संतोष कुमार और थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

शादी का उत्सव पल में उजड़ा
यह हादसा तब और ज्यादा दर्दनाक हो गया जब पता चला कि बिंदु मेहता की भतीजी की उसी दिन शादी थी। घर में बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। बिंदु मेहता सुबह-सुबह जेनरेटर के लिए डीजल लेने अपने बेटे के साथ निकले थे, लेकिन लौटकर कभी नहीं आए। जैसे ही गांववालों को घटना की जानकारी मिली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और शादी का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार सिंह ने गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता व मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

उन्होंने सवाल उठाया कि विभाग गरीब और ग्रामीण लोगों की शिकायतों को गंभीरता से क्यों नहीं लेता। साथ ही उन्होंने बताया कि सड़कों पर गुजरने वाले हाई वोल्टेज तारों के नीचे सुरक्षा जाली लगाना अनिवार्य है, लेकिन विभाग ने इसे भी नजरअंदाज किया।