पलामू : चैनपुर में स्टोन माइंस पर फायरिंग, पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियारों के साथ दबोचा
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो इलाके में आज सुबह स्टोन माइंस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बाइक सवार अपराधी सात राउंड फायरिंग के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया।
घटना के वक्त चांदो पिकेट पर तैनात पुलिस जवानों ने अपराधियों का पीछा किया और कुछ दूरी पर ही उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चार हथियार बरामद किए। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधियों का संबंध सुजीत सिन्हा गिरोह से है। ये वही अपराधी हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले रांची के ओरमांझी में भी फायरिंग की थी। बताते चलें कि गिरफ्तार अपराधियों से एटीएस की टीम भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गहन जांच चल रही है और कई इलाकों में सर्च अभियान जारी है। रांची फायरिंग केस की जांच में भी एटीएस की टीम सक्रिय है।