पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई, अगली सुनवाई 3 अगस्त को
Jul 27, 2024, 16:16 IST

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर शनिवार को कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। इस दौरान आलमगीर आलम की ओर से बहस की गई, लेकिन बहस पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 6 मई को उनके आप्त सचिव संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया गया था। टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने 21 फरवरी 2023 और 6 मई 2024 को बड़ी कार्रवाई की थी।
21 फरवरी 2023 को निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में नकदी के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे, जिसके बाद वीरेंद्र राम और उनके करीबी सहयोगियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
