पासवा की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियाँ हुई तेज़
Jun 20, 2025, 20:06 IST

पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) की एक अहम बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें 23 जून 2025 को प्रस्तावित “छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह” की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे स्वयं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी समितियों को सौंपी गई।
बैठक में मुख्य रूप से सर्टिफिकेट्स और मेडल वितरण, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मंच सज्जा, मीडिया समन्वय और अतिथि स्वागत जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। तय किया गया कि आयोजन में छात्रों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आलोक कुमार दूबे ने बैठक में कहा,
"छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह पासवा का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम है। यह न सिर्फ विद्यार्थियों की मेहनत को सम्मानित करता है, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। हमारा उद्देश्य है कि यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बने और अभिभावकों को गर्व का अनुभव हो।"

पासवा के प्रदेश अध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा,
"यह समारोह केवल पुरस्कार वितरण का आयोजन नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी को एक सकारात्मक दिशा देने का प्रयास है। इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने लक्ष्य की ओर और भी दृढ़ता से अग्रसर होते हैं।"
बैठक में यह भी बताया गया कि जिन स्कूलों या विद्यार्थियों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वे व्हाट्सएप नंबर 8210318387 या ईमेल alokdubey.ran@gmail.com पर अपनी मार्कशीट भेजकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पासवा की महासचिव और राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा ने कहा कि
"आज की बैठक में जिम्मेदारियों का स्पष्ट वितरण और योजनाओं का सुव्यवस्थित रूप से निर्धारण यह दर्शाता है कि कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा।"
गौरतलब है कि यह समारोह हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में आयोजित होगा। इस अवसर पर सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विशेष रूप से टॉप थ्री स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
यह आयोजन न केवल छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह समाज को शिक्षा की दिशा में आगे ले जाने वाला एक प्रेरणादायी कदम भी है।
बैठक में पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, महासचिव फलक फातिमा, अंकिता सिंह, राजनंदनी, साक्षी प्रिया, आरती कुमारी, अनामिका दूबे, तोशी कुमारी, अनन्या कुमारी भगत, वीणा कुमारी, खुशी कुमारी, आस्मां सुल्ताना, सहला निगार, श्रुति तिवारी, जान्हवी सिंह, रौनक जायसवाल, मोहम्मद शाहिद, अर्जुन कुमार, कैसर आलम, मोहम्मद सनाउल्लाहु, इमरान खान, विशाल कुमार सिंह, सैयद अकबर, स्नेहा वर्मा, खुशी वर्मा, साबिर अहमद, अजहर आलम, अकबर कुरैशी, मो. शोएब आलम और मेंहुल कुमार दूबे सहित अनेक पदाधिकारी एवं वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।