झारखंड में प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से करेंगे अपील
May 13, 2024, 22:16 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल झारखंड आयेंगे। कल प्रधानमंत्री गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दरअसल, गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार, चंद्र प्रकाश चौधरी और अन्नपूर्णा देवी के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री का झारखंड में यह तीसरा दौरा है। इसके पहले वह तीन और चार मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आये थे। इसके बाद दूसरी बार 11 मई को चतरा में जनसभा को संबोधित किया था।