Movie prime

जनजातीय गौरव दिवस पर बिरसा मुंडा की 150 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राउरकेला में बिरसा मुंडा की 150 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे शहीद माधो सिंह पाकेट खर्च छात्रवृत्ति योजना की भी शुरुआत करेंगे, जिससे एक लाख अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के खातों में आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री एफआरए पोर्टल और 450 सीटों वाले 29 आश्रम स्कूलों के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा पांच आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी कटक एससीबी, संबलपुर भीमसार और बारीपादा एमसीएच में तीन उत्कर्ष केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पांच आदिवासी प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। इस संबंध में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने जानकारी दी है।

सुबह 11 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर के जरिए राउरकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां से वे भुवनेश्वर में बनने वाले जनजातीय भाषा एवं संस्कृति संस्थान, ओडिया अस्मिता केंद्र और राज्य आदिवासी म्यूजियम की आधारशिला रखेंगे। दोपहर 12:30 बजे तक कार्यक्रम समाप्त कर प्रधानमंत्री नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।