Movie prime

2 अक्टूबर को झारखंड दौरे पर आयेंगे प्रधानमंत्री, PM-JANMAN के तहत कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अक्टूबर 2024 को झारखंड के हजारीबाग का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता देशभर में आदिवासी समुदायों का समग्र और संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में, वह धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसकी कुल लागत 79,150 करोड़ रुपये से अधिक है। इस अभियान का उद्देश्य 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में लगभग 63,000 गांवों को कवर करना है, जिससे 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभ होगा। इस अभियान के तहत सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में महत्वपूर्ण अंतरालों को पाटने के लिए 25 हस्तक्षेप किए जाएंगे, जिन्हें भारत सरकार के 17 मंत्रालयों और विभागों द्वारा लागू किया जाएगा।

आदिवासी समुदायों के शैक्षिक ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए, प्रधानमंत्री 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और 25 नए विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे, जिनकी कुल लागत 2,800 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री 'प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान' (PM-JANMAN) के तहत 1,360 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1,380 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण, 120 आंगनवाड़ी केंद्र, 250 बहुउद्देशीय केंद्र और 10 स्कूल हॉस्टल शामिल हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री PM JANMAN के तहत कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों का भी अनावरण करेंगे, जिनमें 75,800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के घरों का विद्युतीकरण, 3,000 गांवों में 275 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की शुरुआत, 500 आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन, 250 वन धन विकास केंद्रों की स्थापना और 5,550 से अधिक PVTG गांवों में 'नल से जल' की सुविधा का प्रावधान शामिल है।